राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने किया भारत भ्रमण योजना के लाभान्वित छात्रों से संवाद - राजसमंद खबर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नाथद्वारा में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित 'नाथद्वारा भारत दर्शन योजना' के अंतर्गत आयोजित यात्रा के लाभान्वित छात्र-छात्राओं से सवांद कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मिराज के मदन पालीवाल द्वारा तीनों संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने निजी विमान द्वारा जयपुर की यात्रा करवाने की घोषणा की.

miraj group madan paliwal, भारत भ्रमण योजना ,. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी news,

By

Published : Sep 4, 2019, 8:56 PM IST

नाथद्वारा(राजसमंद).भारत दर्शन योजना के अंतर्गत लाभान्वित छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार को नाथद्वारा में संवाद कार्यकर्म का आयोजन किया किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने भी शिरकत की और यात्रा का हिस्सा बने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की.

जोशी ने किया भारत भ्रमण योजना के लाभान्वित छात्रों से संवाद

नाथद्वारा में श्री जी पब्लिक स्कूल में जिला प्रशासन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मिराज के मदन पालीवाल की ओर से तीनों संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने निजी विमान से जयपुर की यात्रा करवाने की घोषणा की.

डॉ जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके भारत भ्रमण के अनुभवों के बारे में पूछा. छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न संकायों में प्रथम आने वालों के लिए मिराज ग्रुप के मदन पालीवाल के प्लेन में जयपुर से उदयुपर-जयपुर यात्रा, खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को आई पी एल मैच दिखाने,अगले साल फिर भारत दर्शन के लिए यात्रा भेजने की घोषणा की.

इस पर डॉ सीपी जोशी ने छात्र-छात्राओं को अपना प्रदर्शन सुधारने और छात्रों ने दसवीं बोर्ड में जितने अंक प्राप्त किए हैं उनमें 10% तक रिजल्ट सुधारने पर भारत भ्रमण के लिए भेजने की बात कही .

उलेखनीय है कि डॉ जोशी एव विधायक नाथद्वारा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सामूहिक रूप से अनूठी पहल से कि कुछ दिनों पुर्व 150 बालक बालिकाएं 2 ग्रुप में निःशुल्क भारत भ्रमण को गए थे. नाथद्वारा भारत दर्शन योजना में दूरस्थ और निर्धन वर्ग के विधार्थियो को भारत के सांस्कृतिक, ऐतिहासकि विरासत को बताने के लिये और शैक्षिक, बौद्धिक विकास के लिए यह योजना बनाई गई थी.

पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल मुख्य निष्पादन अधिकरी जितेंद्र ओझा ,उपखण्ड अधिकारी निशा अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकरी मधुसूदन व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमाली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्रीजी स्कूल के प्रिंसिपल बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details