नाथद्वारा (राजसंमद). विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने क्षेत्र में एक और नवाचार की ओर कदम बढ़ाया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मिलकर क्षेत्र में खेल कुंभ का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
पी जोशी ने किया खेल कुंभ के पोस्टर का विमोचन इस आयोजन में नाथद्वारा शहर और आसपास की 41 पंचायतों के करीब ग्यारह सौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बता दे कि यह नवाचार पहली बार नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा है. इससे पहले सीपी जोशी की पहल पर ही जिला प्रशासन शिक्षा विभाग ने मिलकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए भारत दर्शन की योजना बनाई थी. इस योजना की कामयाबी और समापन के मौके पर खेल कुंभ का आयोजन करने की घोषणा की है.
इस खेल कुंभ के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग अंतिम चरणों में चल रही हैं. इस विमोचन के अवसर पर छात्रों और उपस्थित लोगों को एक प्रोमो भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. प्रोमो में अभिनय करने वाले छात्र और पोस्टर में दिखने वाले छात्र सभी स्थानीय खिलाड़ी हैं.
पढ़े: INX मामला: चिदंबरम को तिहाड़ लाया गया, 19 सितंबर तक की जेल
जिला कलेक्टर ने बताया कि इससे जब यह पोस्टर क्षेत्र में लगेंगे तो अन्य छात्र प्रेरित होंगे. वहीं इस खेल कुंभ में हैंडबॉल ,वॉलीबॉल ,कब्बड्डी और रस्साकशी की स्पर्धा होंगी. साथ ही इस मौके पर सीपी जोशी ने कलेक्टर की मंशा पर घोषणा करते हुए कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी तरफ से आईपीएल मैच भी दिखाया जाएगा.