राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी की ने मातृत्व सुरक्षा अभियान चलाया था. इसके अंतर्गत शुक्रवार को अनंता हॉस्पिटल का जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जायजा लिया और सीपी जोशी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए.
वीडियो काॅन्फ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने पाखंड पंचायत की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें और उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों को संस्थागत प्रसव के लिए आमजन में जनजागरण करने और ग्रामीणों से समझाइश कर संस्थागत प्रसव के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
पढ़ें-ग्रीन से ऑरेंज जोन में आया चूरू, 26 दिन बाद मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव
जिला कलेक्टर के अनन्ता चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान अनन्ता हॉस्पिटल सोसायटी के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत हॉस्पिटल में आने वाली गर्भवती महिलाओं और गर्भस्थ शिशु की समस्त आवश्यक जांच निःशुल्क की जा रही है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही व्यवस्थाओं को देखा.
पढ़ें-राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
वहीं विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को पाखंड ग्राम पंचायत की 41 महिलाओं की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, डॉ. भगवान विश्नोई, ग्राम पंचायत पाखण्ड के सरपंच नाहर सिंह चुण्डावत उपस्थित रहे.