राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल अंजना ने गुरुवार को ओडन स्थित श्रीनाथजी इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले वर्ल्ड हैंडवाश डे के अवसर पर डॉ. जोशी और प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने हाथ धोकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया. जागरूकता अभियान के दौरान डीआरजी फरजान छिपा ने उपस्थित सभी लोगों को हाथ धोने के सही तरीके को समझाया जिसके बाद लोगों को मास्क भी वितरत किए.
इसके साथ ही कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में अतिथियों ने 'नो मास्क नो एंट्री' के पोस्टर का विमोचन किया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि हमें कोरोना को लेकर जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है, तब तक मास्क लगाएं क्योंकि मास्क ही वेक्ससीन है, इसमें कोई ढिलाई नहीं करें.
ये पढ़ें:RPSC सदस्यों के चयन पर सियासी उबाल, भाजपा के आरोप पर मंत्री खाचरियावास का पलटवार