राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: अशोक टांक और हिम्मत कुमावत में कुर्सी की जंग - Rajsamand Municipal Council

राजसमंद नगर परिषद सभापति चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. कांग्रेस ने अशोक टांक को मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने हिम्मत कुमावत पर दांव खेला है. अब 7 फरवरी को परिषद का किंग कौन होगा, इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी.

सभापति चुनाव  राजसमंद न्यूज  निकाय चुनाव 2021  Body Election 2021  Rajsamand News  Chairman election  Rajsamand Municipal Council
नगर परिषद में कुर्सी की जंग...

By

Published : Feb 3, 2021, 7:15 AM IST

राजसमंद.नगर परिषद सभापति चुनाव में बीजेपी की तरफ से हिम्मत कुमावत और कांग्रेस के अशोक टांक आमने-सामने होंगे. आगामी 7 फरवरी को सभापति के लिए मतदान होगा. इससे पहले परिषद सभापति के लिए नामांकन दाखिल हुए.

नगर परिषद में कुर्सी की जंग...

नामांकन दाखिल में बीजेपी की ओर से हिम्मत कुमावत ने जिला प्रभारी मदन दिलावर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर और वीरेंद्र वैष्णव के सानिध्य में अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस के अशोक ने दो नामांकन दाखिल किए हैं.

यह भी पढ़ें:राजसमंद में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 8 चोर गिरफ्तार

रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय तक बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कुल 3 नामांकन दाखिल किए गए हैं. 3 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 फरवरी को नाम वापसी का अंतिम समय है. इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा और जरूरत पड़ने पर 7 फरवरी को मतदान होगा. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि 7 फरवरी को चुनाव के बाद ही राजसमंद नगर परिषद को नया सभापति मिल जाएगा. हालांकि, बोर्ड में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत है. लेकिन बीजेपी ने अप्रत्याशित संभावनाओं पर ही अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details