चारभुजा (राजसमंद). पाली और राजसमंद जिले की सीमा पर देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर शुक्रवार को एक आर्मी का ट्रक पलट गया. हालांकि, उसमें सवार आर्मी के जवानों को कोई बड़ी चोट नहीं आई.
जानकारी के अनुसार पाली की तरफ जाते वक्त पंजाब मोड़ पर ट्रक बेकाबू होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया. सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी मय पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे जवानों को बाहर निकाला. जवानों को मामूली चोटें आई है. वहीं, बाद में अन्य वाहनों से जवानों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.