राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के कार्यों को डीएमएफटी फंड से 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति - सांसद दीया कुमारी

राजसमंद में डीएमएफटी फंड से सांसद दीया कुमारी की ओर से बताए गए कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि एक तरफ सरकार डीएमएफटी फंड का पैसा जिले से बाहर भेज रही है, जिले के महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

राजसमंद के कार्यों को डीएमएफटी फंड,  DMFT Fund for works of Rajsamand
राजसमंद के कार्यों को डीएमएफटी फंड

By

Published : Feb 21, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 9:54 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने DMFT का फंड जिले के बाहर भेजने पर आपत्ति जताई है. जिले के डीएमएफटी फंड से सांसद दीया कुमारी की ओर से बताए गए कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

8 फरवरी को हुई डीएमएफटी की बैठक में सांसद ने 99 कार्यों के लिए कुल 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति मांगी थी, लेकिन डीएमएफटी फंड से सिर्फ 39 कार्यों के लिए सिर्फ 10.94 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं.

राजसमंद संसदीय क्षेत्र की चार विधानसभाओं नाथद्वारा, भीम, कुम्भलगढ़ और राजसमन्द के विद्यालय, चिकित्सा, जल और पानी निकासी कार्यों से सम्बंधित 99 कार्यों के लिए 55 करोड़ और आरके चिकित्सालय में उपकरण हेतु 61 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की मांग की थी, ताकि क्षेत्र की समस्याओं के निदान के साथ ही रोगियों के उपचार में आसानी रहे, लेकिन करोड़ों के डीएमएफटी फंड में से सिर्फ 55 करोड़ रुपये स्वीकृत करना अत्यंत निराशाजनक है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि एक तरफ सरकार डीएमएफटी फंड का पैसा जिले से बाहर भेज रही है, जिले के महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजसमंद उपचुनाव को लेकर सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है. डीएमएफटी फंड का पैसा जिले में ही खर्च होता तो जिले का विकास चरम पर होता.

पढ़ें-बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

डीएमएफटी मद में स्वीकृत कार्य

1. ग्राम पंचायत पसुन्द में शुभ लक्ष्मी मार्बल से कोरणा का वाड़ा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत राशि - 45 लाख

2. ग्राम पंचायत मंडियाना में आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान व भवन निर्माण कार्य लागत राशि - 42. 32 लाख

3. ग्राम पंचायत ओलादर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल ,खेल मैदान समतलीकरण एवं भवन निर्माण कार्य लागत राशि- 60 लाख

4. डिंगरोल में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी व 2 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि - 33.32 लाख

5. राजकीय माध्यमिक विद्यालय ओलना खेड़ा में 10 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि - 111.60 लाख

6. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गवार में 3 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि - 26.29 लाख

7. हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि - 54 लाख

8. हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में सभागार निर्माण कार्य लागत राशि - 27 लाख

9.हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में खेल मैदान निर्माण कार्य लागत राशि - 30 लाख

10.हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय आमेट में छात्राओं हेतु सामान्य कक्षा कक्षा निर्माण कार्य लागत राशि- 18 लाख

11.राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय काकरवा में खेल मैदान एवं चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 20 लाख

12. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माली खेड़ा में चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 5 लाख

13. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुणीया में 4 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य लागत राशि - 16.86 लाख

14. ग्राम उपरला ककराला ग्राम पंचायत लसाडिया में सार्वजनिक शमशान में हैंडपंप कार्य लागत राशि - 1. 15 लाख

15. ग्राम पंचायत मंडावर में सोलर पनघट योजना कार्य लागत राशि - 10 लाख

16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मियाला में कक्षा कक्ष व प्रार्थना हॉल में सी सी निर्माण कार्य लागत राशि - 20 लाख

17. ग्राम पंचायत बगड़ के धरंतुडो का ओडा व झतरा स्कूल में दो-दो कक्षा कक्ष व चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 16.86 लाख

18. राजकीय माध्यमिक विद्यालय दड़वल में भवन मरम्मत कार्य लागत राशि - 5 लाख

19. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पसूंद में टीन शेड निर्माण कार्य लागत राशि - 3 लाख

20. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोधपुरा में दो कक्षा कक्षा एवं चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 16.86 लाख

21. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाडरियावास,धोइंदा में विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 10 लाख

22.राजकीय बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय,कांकरोली में कक्षा कक्ष व भवन मरम्मत एवं रंग रोगन कार्य लागत राशि - 35 लाख

23. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजनगर में छात्रा शौचालय निर्माण कार्य लागत राशि - 5 लाख

24. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजनगर में डोम निर्माण कार्य लागत राशि - 25 लाख

25. ग्राम भीलों का वालरा ग्राम पंचायत ताल में विद्यालय में चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 5 लाख

26. ग्राम पंचायत ताल के ग्राम कालगुन में विधालय में चारदीवारी व शौचालय निर्माण लागत राशि - 08 लाख

27.ग्राम फतहपुरा पंचायत भाटोली में बॉलीबॉल खेल मैदान निर्माण लागत राशि - 10 लाख

28.ग्राम एमडी में इंडोर बॉलीबॉल ग्राउंड निर्माण कार्य लागत राशि - 13 लाख

29.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल मादड़ी चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 44.64 लाख

30.राजकीय प्राथमिक विधालय, भील बस्ती ओड़ा में अपूर्ण चारदीवारी निर्माण कार्य लागत राशि - 5 लाख

31.राजकीय माध्यमिक विद्यालय,निचला घाटड़ा गढ़बोर में खेल मैदान की चार दिवारी व छात्राओं हेतु शौचालय निर्माण लागत राशि - 20 लाख

32.ग्राम दौलजी का खेड़ा पंचायत जीरण में सोलर पनघट निर्माण कार्य लागत राशि - 10 लाख

33.ग्राम चुन्दी पंचायत जीरण में कुआँ निर्माण,पाइपलाइन, टंकी निर्माण,पम्प मशीनरी व पावर कनेक्शन कार्य लागत राशि - 80 लाख

34.बाकली कुड़ी आश्रम पंचायत जीरण में सोलर पनघट निर्माण लागत राशि - 10 लाख

35.पिपलांत्री से उमठी तक सड़क मय पुलिया निर्माण साइडवाल 1 किमी कार्य लागत राशि - 90 लाख

36.उपलि ओड़न में तलाई जीर्णोद्धार व पानी निकासी हेतु ड्रेनेज कार्य लागत राशि - 27 लाख

37. नाथद्वारा चिकित्सालय में विभन्न चिकितस्य उपकरण खरीद हेतु 78.83 लाख

38.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,जितावास में खेल मैदान निर्माण लागत राशि - 5 लाख

39.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,भाणा में हाल निर्माण कार्य लागत राशि - 50 लाख

Last Updated : Feb 21, 2021, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details