राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने की गडकरी से मुलाकात, ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण को मिली स्वीकृति - MP Dia kumari met Nitin gadkari

सांसद दीया कुमारी ने नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजसमंद में ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है.

राजसमंद न्यूज, Beawar Gomti Fourlane, सांसद दीया कुमारी, rajsamand news
दीया कुमारी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

By

Published : Feb 5, 2020, 10:36 AM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने लगातार दूसरे दिन केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण कार्य को मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू करवाने की सैद्धांतिक स्वीकृति हासिल कर ली है.

दीया कुमारी ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

बता दें कि मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने विषय की गंभीरता को समझते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता आकस्मिक दुर्घटनाओं के असहनीय दर्द से गुजर रही है. लगातार इस हाइवे पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. ब्यावर गोमती फोरलेन निर्माण कार्य लंबा खींचना संभव नहीं है.

वहीं दीया कुमारी के संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संसद में बजट सत्र के दौरान सांसद दीया कुमारी ने नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर स्वीकृति जारी करने का आदेश दिया.

यह भी पढे़ं. राजसमंदः कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत, एक घायल

साथ ही दीया कुमारी ने अधिकारियों को जानकारी दी कि 10 दिन के अंदर स्वीकृति मिल जाएगी. मार्च में निश्चित रूप से निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि जनता की आखिरी उम्मीद अब मोदी सरकार है. उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2015 में इस फोरलेन का कार्य बंद हुआ था, जो कई प्रयासों के बाद भी शुरू नहीं हो पाया.

यह भी पढे़ं.खेल मंत्री अशोक चांदना ने की घोषणा, स्क्वैश खेल को राज्य खेलों में किया जाएगा शामिल

अब इस निर्माण कार्य के लिए कुल 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई है. जिनको तीन भागों में बांटा गया है. इनमें भीम से ब्यावर, गोमती से भीम और बीच में आने वाले वन विभाग की जमीन के एवज में अलग स्वीकृति होगी. वहीं 10 दिन के अंदर 430 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details