राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के प्रयासों से राजसमंद में एक और नया ऑक्सीजन प्लांट मंजूर, जल्द होगा काम शुरू - ऑक्सीजन प्लांट

राजसमंद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के प्रयास रंग लाए. स्वायत्त शासन विभाग के अधीन राजसमंद नगर परिषद के जरिए शीघ्र ही यहां प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का एक और नया प्लांट स्थापित होगा.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
डॉ. सी.पी. जोशी के प्रयासों से राजसमंद में एक और नया ऑक्सीजन प्लांट मंजूर

By

Published : May 17, 2021, 9:58 AM IST

राजसमंद.बढ़ती कोरोना महामारी के कारण व्याप्त ऑक्सीजन संकट के बीच राजसमन्द क्षेत्र के लिए सुकूनदायी खबर है. जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन के लिए हो रही मारामारी से निजात दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के अथक प्रयासों से स्वायत्त शासन विभाग के अधीन राजसमन्द नगर परिषद के जरिए शीघ्र ही यहां प्रतिदिन 100 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का एक और नया प्लांट स्थापित होगा. इसके लिए तमाम सरकारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी है और इसका काम जल्द शुरू होगा. आगामी कुछ दिनों में आरके जिला चिकित्सालय में आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि कोरोना महामारी का तेजी से प्रसार होने और बड़ी तादाद में संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने से ऑक्सीजन का संकट और भी गहरा गया है. पूर्व में जिला चिकित्सालय में रोजाना 34 सिलेंडर उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है. वहीं, गत दिनों राज्य सरकार ने 66 सिलेंडर उत्पादन क्षमता का नया प्लांट स्वीकृत किया था. जिसका काम तेजी से चल रहा है. इसके बावजूद बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की चल रही मारामारी एवं इससे हो रही मुश्किलों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए पुख्ता इंतजाम कराने का आग्रह किया गया.

पढ़ेंःकोटा: ताथेड़ गांव में हुई हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

इस पर डॉ. जोशी ने जिला मुख्यालय पर हालात गम्भीर होना देखते हुए तत्काल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से इस मुद्दे पर चर्चा कर ठोस कदम उठाने पर जोर दिया. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने स्वायत्त शासन विभाग के अन्तर्गत नगर परिषद के जरिए पृथक से नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मंजूरी दे दी. इसके तहत यूडीएच मंत्री धारीवाल के निर्देश पर विभाग ने हाल ही प्रदेश के अन्य शहरों के साथ राजसमन्द में नगर परिषद के माध्यम से नया प्लांट लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही तमाम विभागीय प्रक्रियाएं हाथों-हाथ पूर्ण कर ली. सभापति टांक ने बताया कि नव स्वीकृत प्लांट आरके अस्पताल में स्थापित होगा जिस पर 65 लाख रूपए व्यय होंगे.

इसके लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निदेशालय स्तर पर निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और मुम्बई की निजी फर्म को कार्यादेश भी दे दिए गए है. वैसे उक्त फर्म को राजसमन्द सहित राज्य के 59 नगरीय निकायों में नए स्वीकृत 105 प्लांट लगाने के लिए दो माह की समयावधि दी गई है, लेकिन मौजूदा संकट के मद्देनजर उम्मीद है कि यह कार्य एक माह से भी कम समय में पूर्ण होकर उत्पादन शुरू हो जाएगा. एक साल तक इस प्लांट का संचालन उक्त फर्म करेगी वहीं, दो साल तक उसकी वारंटी अवधि भी रहेगी. नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 100 सिलेंडर (7 क्यू मी) ऑक्सीजन उत्पादन होगा जिसकी आपूर्ति आरके अस्पताल में 60 से अधिक बेड पर हो सकेगी जिससे बड़ी राहत मिलेगी.

पढ़ेंःकोरोना के बीच बस मालिकों की मांगः सरकार 3 साल का टैक्स माफ कर या दे आर्थिक पैकेज

उल्लेखनीय है कि सरकार ने मौजूदा संकट के दौर में जनहित में अहम कदम उठाते हुए प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में नए प्लांट के लिए 31.66 करोड़ रूपए की मंजूरी के साथ तेज गति से कार्यादेश जारी कर दिए है.इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली आदि ने कहा कि गहलोत सरकार ने कोरोना संकट काल में गत दिनों आरके अस्पताल में 66 सिंलेडर क्षमता के प्लांट की मंजूरी देने के बाद अब 100 सिलेंडर उत्पादन क्षमता के प्लांट की नई सौगात दी है जो क्षेत्र के लिए सुकून का विषय है.

कोरोना मरीज ठीक होने के बाद निभा रहे फर्ज, अस्पतालों को दे रहे जरुरी उपकरण

कोरोना महामारी के कारण ऐसी बहुत सी समस्याओं ने हर वर्ग को शारिरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया. जिसका निदान सरकार की ओर से भी पूर्ण नही किया जा सका है. इस महामारी की विभीषिका से कई परिवार में चिकित्सालय की दौड़, इलाज के लिए दौड़, कोविड पॉजिटिव और क्वॉरेंटाइन के साथ ही अपनों के छोड़ने का भी गम रहा है.

कोरोना मरीज ठीक होने के बादअस्पतालों को दे रहे जरुरी उपकरण

वहीं, बहुत से ऐसे हैं जो कोविड पॉजिटिव होने के कारण और लंग्स इंफेक्शन के कारण चिकित्सालय में भर्ती हुए है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बुजुर्ग से ज्यादा युवाओं को इस बार संक्रमित किया है.

पढ़ेंःकोटा मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने लंबित मांगों को लेकर दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

ऐसे ही नाथद्वारा के ललित नारायण दवे के भाई भर्ती है जिनकी ओर से मोबाइल शौचालय, प्रकाश जोशी की ओर से अपनी माता के स्वस्थ होकर जाने पर दो ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली, अम्बालाल जी लोढ़ा और भरत लोढ़ा की ओर से 10 लोहे की बेंच हॉस्पिटल में और 10 मुक्तिधाम में वैष्णव के माध्यम से और 4 व्हीलचेयर अम्बालाल लोढ़ा, मनीष राठी, जिग्नेश लावटी, रमेश राठौड़, विनोद बोहरा के की ओर से चिकित्सालय में भेंट की गई. भामाशाह नाथद्वारा चिकित्सालय में अपनी भेंट लेकर पहुचे तब वहां उपस्थित जन समुदाय भी चकित रह गया और उन्हें भी इससे प्रेरणा मिली .

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, पी एम ओ कैलाश भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ बाबूलाल जाट, निर्मल राठौड़, कोमल पालीवाल, पार्षद सुरेंद्र सिंह, रमेश राठौड़ , सेवाराम पालीवाल, इंद्रजीत सिंह, विनोद बोहरा, किशोर सोनी, राखी पालीवाल, ओम दवे और अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details