देवगढ़ (राजसमन्द).थाना क्षेत्र के रायपुर वाया कुंदवा पारडी मार्ग पर आंजना विलाखी गांव के पास आंख में मिर्ची डालकर पिस्टल की नोक पर युवक के साथ लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. देवगढ़ थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि दिनांक 03.08.2020 को प्राथी समुन्द्र नाथ पिता मांगुनाथ योगी निवासी कल्लाखेड़ी थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के साथ विलाखी गांव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा आखों में मिर्ची डालकर उसके साथ मारपीट और लूटकर पर कर मौके से फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें-BJP की कोर कमेटी सबने देखी, हमारे यहां कमेटी बनाने की जरूरत नहीं, एक ही हाथ में सत्ता : शांति धारीवाल
पुलिस ने जांच के दौरन प्रकाश, नीलेश मेवाड़ा कुलदीप ,सज्जन नाथ और दिनेश नाथ उर्फ बक्कसु नाथ को गिरफ्तार किया था. जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी भवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त गोरधन नाथ की तलाश शुरू की गई. दिनांक 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपने गांव आया हुआ है और वापस अहमदाबाद गुजरात जाने की फिराक में है. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के एक मकान में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही एक पिस्टल और दो देशी कटटा और चोरी के वाहन को जब्त किया गया है. बदमाशों द्वारा भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के मोखुन्दा गाव में कनक भवन के सेठ के घर रात को वारदात दने की योजना बना रहे थे.