राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एएनएम संघ ने की ग्रेड के नाम में परिवर्तन की मांग

एएनएम संघ की ओर से नर्सेज के ग्रेड प्रथम और द्वितीय के नाम परिवर्तन की मांग की जा रही है. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मांग के संबंध में जिला और प्रदेश के स्तर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

Memorandum to Devgarh SDM,  LHV ANM Union Devgarh
तहसीलदार को ज्ञापन

By

Published : May 31, 2021, 9:42 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले में एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के पदाधिकारियों ने नर्सेज के प्रथम और द्वितीय ग्रेड के नाम परिवर्तन की मांग को लेकर देवगढ़ में एसडीएम व भीम में तहसीलदार को ज्ञापन दिया.

संगठन की प्रदेश अध्यक्षा कमला मीणा ने बताया कि सम्मान पाना हमारा हक है. सरकार को नाम परिवर्तन शीघ्र करना चाहिए. महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार की ओर से नाम परिवर्तन नहीं कर दिया जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद इस मांग को लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें-राजसमंद: नाथद्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का हुआ शिलान्यास, वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा अध्यक्ष

8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे

प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउन्डेशन को वैष्णव ईनरफेईथ पुष्टिमार्गीय ओर्गेनाईजेशन विप्रो ग्लोबल की ओर से 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें सौंपी गई. गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज ने सांसद दीयाकुमारी को लिखे पत्र में हर संभव सहयोग देने की बात कही है.

2 वाटर कूलर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भेंट किए

चाकसू में पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की उपस्थिति में 2 वाटर कूलर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर भेंट किए. इस दौरान विधायक ने इस सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मानवता हित में खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details