राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहर के मेन रोड पर आवारा पशुओं का जमावड़ा, आए दिन होते हैं हादसे - Stray animal on roads

राजसमंद की सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गई है, जिसके कारण शहर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन सड़कों पर इन पशुओं के कारण हादसे होते रहते हैं. प्रशासन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

राजसमंद की खबर, rajsamand news, कांकरोली के मुख्य मार्ग, Main routes to Kankroli

By

Published : Sep 13, 2019, 12:43 PM IST

राजसमंद.शहर की सड़कों पर घूमने वाले छुट्टा पशु अब आफत बनने लगे हैं. इनकी संख्या कई ज्यादा बढ़ने लगी है. राजसमंद जिला मुख्यालय के सभी मार्गों पर यह आवारा पशु रोड पर दिखाई देते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.

पशुओं ने शहर के मुख्य मार्गों पर बनाया जमावड़ा

वहीं इस समस्या को लेकर राजसमंद नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क होगी जिस पर आवारा पशु घूमते नहीं दिखाई देते है. कहीं-कहीं पर तो बैल और गाय के भारी जमावड़े देखने को भी मिलते हैं.

पढ़ें- चंद्रभागा नदी में दोस्तों संग नहाने गया बालक डूबा, पिछले 4 घंटों से तलाश जारी

कांकरोली के मुख्य मार्ग पर कई पशुओं का एक साथ जमावड़ा हो जाता है. जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीर समेत वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि कभी-कभी तो यह पशु एक दूसरे से लड़ लेते हैं. जिससे वाहन चालकों का आपस में टकराने का डर मंडराता रहता है. बता दें कि आवारा पशुओं के सड़कों पर इधर-उधर घूमने से वाहन चालकों को परेशानी होती है. अक्सर तो कोई न कोई पशु सड़क के बीच में बैठकर गुलामी करता नजर आता है. ऐसे में किसी के लिए भी संभल कर चलना आसान नहीं होता है. इस स्थिति में कई बार हादसे होते-होते बचे हैं. कई बार ऐसी भी स्थिति पैदा हुई कि कोई पशु बीच बाजार में आतंक मचा चुका है.

पढ़ें- राजसमंद: युवक ने केरोसिन डालकर किया आत्मदाह

कुछ दिन पहले ही एक छोटे बैल ने ही मुख्य बाजार में आतंक मचा दिया था. जिससे कई लोग इसके चपेट में आ गए थे. इस लापरवाही के कारण यहां आए दिन लोग इन आवारा पशुओं की चपेट में आ रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या इन्ही रोकथाम के लिए नगर परिषद प्रशासन कोई उपाय कर पाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details