राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आक्रोशित व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कहा- 25 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए लुटेरे - व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजसमंद के एक व्यापारी की दुकान से लूट की वारदात के 25 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया. जिसको लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या से अवगत कराया.

traders submitted memorandum to DC, व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 25 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए लुटेरे
आक्रोशित व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 10, 2019, 10:53 AM IST

राजसमंद.जिले के होलसेल व्यापारी की दुकान पर 25 दिन पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बता दें कि इतने दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. जिसे लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या से अवगत कराया.

आक्रोशित व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि 17 नवंबर को NH8 राजनगर बस स्टैंड के पीछे पन्नालाल जगदीश चंद्र की दुकान पर उनके पुत्र नरेंद्र को तीन लुटेरों ने पिस्तौल से डराकर 1 लाख 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 17 तारीख को राजनगर थाने में एफआई आर भी दर्ज करवाई गई थी.

उसके बाद 18 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद को ज्ञापन भी दिया गया था. 25 नवंबर को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को भी इस समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया. लेकिन इतने समय बाद भी अभी तक इस संबंध में ना तो लुटेरे पकड़े गए और न ही कोई कार्रवाई हुई.

ये पढ़ेंः सरकार 'राज' - 1 साल : घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज में किया शामिल, कई योजनाएं की शुरू

इसे लेकर जिला खाद्यान्न व्यापार मंडल वस्त्र सेवा संस्थान राजनगर ट्रेडर्स एसोसिएशन आदि कई संगठनों में असंतोष है. व्यापारी ने कहा कि अगर शीघ्र ही लुटेरों को नहीं पकड़ा गया तो राजसमंद जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान अगले सप्ताह में आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details