राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई, दोनों परिवारों से खास लोग ही शरीक - Rajasthan hindi news

राजसमंद के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई उनकी मित्र राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant engagement) के साथ हुई. कार्यक्रम में दोनों परिवार के गिने-चुने लोग ही थे.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई

By

Published : Dec 29, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 11:40 PM IST

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई

राजसमंद. विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की उनकी मित्र राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant engagement) के साथ गुरुवार सुबह सगाई हो गई. कार्यक्रम में मर्चेंट और अंबानी परिवार के खास लोग ही शरीक हुए.

अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका के साथ स्थानीय धीरज धाम में बुधवार से रुके हुए हैं. वहीं आज दोपहर बाद अंबानी परिवार के सदस्य भी नाथद्वारा पहुंचे. इससे पूर्व श्रीनाथजी में विशेष मनोरथ करवाया गया और क्षेत्र के आदिवासी समाज के लिए भोजन की व्यवस्था की गई. करीब 6 से 8 हजार लोगों ने भोजन किया. वहीं अनंत और राधिका ने भी भोज गृह पहुंचकर व्यवस्था देखी. इसके बाद दोनों श्रीनाथजी मंदिर की गौशाला पहुंचे जहां गायों को गुड़ से बनी लापसी खिलाई. अनंत और राधिका ने गाय के बछड़ों को भी सहलाकर स्नेह दिखाया.

पढ़ें.मंगेतर राधिका संग श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत

वहीं आज अंबानी परिवार की ओर से नगर के सभी समाज के लोगों के घर मिठाई भिजवाई जाएगी. इसके लिए लगभग 10,000 से अधिक मिठाई के पैकेट बनवाया गए हैं. मोती महल की सजावट को देख कर पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि आज परिवार कोई बड़ी घोषणा कर सकता है और वही हुआ.

बेटे की सगाई के बाद मुकेश अंबानी परिवार संग

राधिका के परिवार की भी श्रीनाथजी में गहरी आस्था है और इससे पूर्व में भी दोनों परिवार के सदस्य यहां आते रहे हैं. 21 मार्च 2022 को अनंत अंबानी की ओर से श्रीनाथजी में छप्पनभोग का मनोरथ करवाया गया था जिसमें केवल राधिका के परिवार वाले ही आये थे. वहीं गत 12 सितंबर को मुकेश अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट ने श्रीनाथजी के दर्शन किए थे. राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एन्कोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं और मूल रूप से कच्छ के निवासी हैं. अंबानी और मर्चेंट परिवार की पहले से ही नजदीकियां रही हैं. राधिका और अनंत भी काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. दरअसल राधिका मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.

जानें कौन हैं राधिका मर्चेंट...
अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट राधिका का जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था.उनकी स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है. इसके अलावा राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. अपने ग्रेजुएशन के बाद राधिका ने बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव रियल एस्सेट फर्म इस्प्रवा के साथ काम किया. बचपन से ही अनंत अंबानी और राधिका एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. दोनों की पढ़ाई भी एक ही स्कूल से हुई है. इतना ही नहीं, इन दोनों के पिता भी काफी अच्छे दोस्त हैं. राधिका एन्कोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. 28 साल की राधिका क्लासिकल डांसर हैं. इसके अलावा राधिका की एक बहन भी हैं जिनका नाम अंजलि है.

ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर हैं वीरेन मर्चेंट
वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ जिले से ताल्लुक रखते हैं. वह ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर के साथ एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं. वीरेन और मुकेश अंबानी के बीच भी गहरी दोस्ती है. दोनों परिवारों के बीच पुराना रिश्ता है.

अनंत अंबानी रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा ब्राउन यूनिवर्सिटी से पूरी की है. रिलायंस ग्रुप में ये न्यू एनर्जी कारोबार की कमान संभाल रहे हैं. वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं. अनंत अंबानी को फरवरी 2021 में रिलायंस O2C का डायरेक्टर बनाया गया था. इससे पहले अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल किया गया था.

Last Updated : Dec 29, 2022, 11:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details