राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर गोष्ठी का आयोजन - rajsamand news

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष, दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने और स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर सांकेतिक दांडी मार्च का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांधी विचार अमृत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

seminar organized in rajsamand, rally organized in rajsamand
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण

By

Published : Mar 12, 2021, 5:01 PM IST

राजसमंद. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. वहीं महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी मार्च के 91 साल पूरे होने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भी दांडी मार्च की तर्ज पर शांति मार्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीद पार्क से एक रैली निकाली गई. जिसे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

यह रैली गांधी सेवा सदन स्कूल में जाकर खत्म हुई. यहां पर एक गांधी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने महात्मा गांधी के आजादी के सफर पर प्रकाश डाला. विचार गोष्ठी की शुरुआत जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, एडीएम कुशल कोठारी, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर और माल्यार्पण कर की.

पढ़ें-राजसमंद : शातिर ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार, कई वारदातें कबूली

बता दें, 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा का शुभारंभ किया था. इस यात्रा का उद्देश्य नमक कानून को तोड़ना था. इसी के बाद से देश की आजादी के आंदोलन की शुरुआत मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details