राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजीविका मिशन की चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय: ममता भूपेश - ममता भूपेश का राजसमंद दौरा

महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजसमंद राज्य विकास मिशन की चारों महिला समिति के अपने कार्यालय होंगे. लंबे समय से यह मांग महिलाओं द्वारा उठाई जा रही थी, लेकिन पूर्व विधायक ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था.

Mamta Bhupesh statement, Mamta Bhupesh visits Rajsamand
राजीविका मिशन की चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय

By

Published : Apr 13, 2021, 12:05 PM IST

राजसमंद. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजसमंद राज्य विकास मिशन कि चारों महिला समिति के अपने कार्यालय होंगे. लंबे समय से यह मांग महिलाओं द्वारा उठाई जा रही थी, लेकिन पूर्व विधायक ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था.

राजीविका मिशन की चारों महिला सहकारी समिति के होंगे अपने कार्यालय

राजसमंद महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजसमंद में राजीविका मिशन के मुंडोल, महासतियों की मादड़ी, एमडी, केलवा महिला सहकारी समितियों के कार्यालयों का निर्माण होगा. लंबे समय से महिलाओं की यह मांग थी, लेकिन स्थानीय विधायक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने यहां विकास की प्रचुर संभावनाएं होने पर भी अन्य जिले की तुलना में पिछड़ा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार विकास की गंगा बहाएगी.

पढ़ें-सालेह मोहम्मद ने प्रदेश वासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं, स्वास्थ्य निर्देशों की पालना की अपील

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक जन कल्याणकारी के माध्यम से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने यहां पानी की बहुत समस्या बताई, जो पूर्व विधायक के खुद जलदाय मंत्री रहते हुए रह गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वार्ता में पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details