नाथद्वारा (राजसमंद). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण आर्थिक संकट और राशन ना मिलने से हजारों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें अधिकतर परिवार दैनिक मजदूरी कराने वाले हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए नाथद्वारा के अक्षय पात्र फाउंडेशन उनकी मदद के लिए आगे आया है.
अक्षय पात्र फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों की जानकारी जुटाकर उन तक मदद पहुंचा रहा है. इस मुहिम के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन विभिन्न ग्राम पंचायतों के 850 परिवारों को राशन किट बांट चुका हैं. अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारी लोगों की मदद करने के साथ-साथ उनके जागरूक भी कर रहे हैं.
मदद को लिए आगे आया अक्षय पात्र फाउंडेशन अक्षय पात्र संस्थान के प्रबंधक राहुल कुमार झा ने बताया की, अक्षय पात्र किचन में रोजाना 250 लोगों का खाना बनाया जा रहा है. जो नाथद्वारा में आइसोलेशन में रखे गए प्रवासी मजदूरों और चिकित्सा कर्मियों के लिए जाता है. वहीं जरूरतमंदों तक राशन खाद्य सामंग्री पहुंचाने का अभियान भी शुरू किया गया है. ये सामग्री उन परिवारों को मुहैया कराई जाएगी जो, अपने घर में भोजन पकाने में सक्षम है. भोजन के साथ राशन के रूप में आटा, तेल, नमक, दाल, मिर्च पाउडर, जीरा, हल्दी, सब्जी का मसाला, धनिया पाउडर इत्यादि कच्चे माल के पैकेट बांटे जाएंगे. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के दस अक्षय पात्र किचन हर रोज 1 लाख 5 हजार लोगों तक भोजन पहुंचा रहा है.
पढें-बढ़ते आंकड़ों के बीच टोंक से राहत भरी खबर, कोरोना पॉजिटिव 27 में से 6 की रिपोर्ट अब नेगेटिव
उन्होने कहा कि, संकट के इस दौर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन लोगों की मदद में जुटा हुआ है. जिसके तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों जैसे घोडच, नेडच, बड़ा भानुजा, मोलेला, केसूली, उनवास, ओडन और बागोल पंचायत में जरूरतमंद को चिन्हित कर उन्हे राशन सामंग्री बांटी गयी है.