राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में आम दर्शनार्थियों के लिए 65 दिन बाद दर्शन खोले गए हैं. आज सुबह 11 बजे वैक्सीनेटेड ओर RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट वाले 1000 से अधिक दर्शानार्थियों को राजभोग के दर्शन करवा कर इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान मंदिर मार्ग से लगाकर मंदिर परिसर तक पुलिस, टाइगर फोर्स व श्रीनाथ गार्ड तैनात रहे व व्यवस्थाओं को संभाले रखा.
मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि आम लोगों को दर्शन करने के लिए सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप नई व्यवस्था की गई है. इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वाले लोगों को आज राजभोग के दर्शन करवाए जा रहे हैं. वहीं कल से मंगला आरती सहित चार दर्शनों की व्यवस्था की गई है.
श्रीनाथजी मंदिर के पट खुले पढ़ें:नारियल की लकड़ी से बनता है भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ
राजभोग के दर्शन से इसकी शुरुआत की गई जिसमें लक्ष्मीविलास धर्मशाला से प्रवेश करवाया गया, जहां थर्मल स्क्रिनिग प्रक्रिया पूरी करने के बाद कतारबद्ध तरीके से उन्हें नक्कारखाने से प्रवेश करवाया गया.
आज करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने दर्शनों का लाभ लिया है और वे नई व्यवस्थाओं से खुश दिखाई दे रहे हैं.
वहीं जामनगर से आये वैष्णव धीरेश पाटलिया ने बताया कि काफी समय के बाद दर्शन खुले हैं और वर्तमान में जो व्यवस्था मंदिर द्वारा की गई है वो बहुत अच्छी है. बुजुर्गों- महिलाओं व किसी को भी दर्शन में तकलीफ का सामना नही करना पड़ा, सभी को आराम से दर्शन हुए. मंदिर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वे प्रवेश पा सकेंगे. वहीं बाहरी दर्शनार्थियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या नेगेटिव RTPCR रिपोर्ट के साथ पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. आज भी मुख्य द्वार से बिना पहचानपत्र या सर्टिफिकेट के आने वालों को वापस लौटा दिया गया.