राजसमंद.जिले में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय ने 'विजयी भव' योजना का शुभारंभ कर आरएएस साक्षात्कार अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए नवाचार किया है. इसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार के लिए चयनित प्रतिभागी युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाएगा.
पढे़ं:प्रदेश में निवेश और रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता: सीएस राजीव स्वरूप
योजना के तहत 7 दिनों तक ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षाएं लगाकर क्षमता वर्धन किया जाएगा. इसके बाद प्रत्येक व्यक्ति का 5-5 मॉक इंटरव्यू ऑफ लाइन या ऑनलाइन आयोजित किए जाएगा. ये इंटरव्यू जिला स्तरीय अधिकारियों या यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा किया जाएगा.
राजसमंद में प्रशासनिक अधिकारी साक्षात्कार के लिए आरएएस अभ्यर्थियों का करेंगे मार्गदर्शन ये है योजना...
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता की प्रेरणा से राजसमंद जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश राय उन युवाओं का साक्षात्कार के लिए मार्गदर्शन करेंगे, जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार के लिए चयनित हुए हैं. मार्गदर्शन के दौरान प्रतिभागियों को बताया जाएगा कि साक्षात्कारकर्ता के लिए एक अभ्यर्थी को क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए, साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें, अपने संचार कौशल में कैसे सुधार करें, सीधे मुख्य बिंदु पर कैसे आएं, किसी प्रश्न का संतुलन उत्तर कैसे दें और साक्षात्कार के सवालों को कैसे समझें.
पढे़ं:देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात, सड़क-पानी समेत कई समस्याओं पर की चर्चा
किनके लिए है योजना...
ये योजना जिले और अन्य जिलों के आरएएस मुख्य परीक्षा में उन सफल अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्हें साक्षात्कार देना है. जिले के स्थानीय युवाओं के कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर संभाग के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जा सकता है.