राजसमंद. जिला मुख्यालय पर स्थित आरके अस्पताल के कोविड टीकाकरण सेंटर पर प्रशासनिक अधिकारियों को टीके लगाए गए. एडीएम कुशल कोठारी ने सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाया. इसके बाद विभिन्न सरकारी कर्मचारियों को वैक्सिंग लगाई गई.
administrative officer vaccinated from corona, rajsamand news इस दौरान कलक्ट्रेट, तहसील समेत अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने कहा कि टीकाकरण के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. सरकारी कर्मचारियों ने आम जनता से अपील की है कि भ्रांतियों से दूर रहकर सभी कोरोना का टीका लगवाएं. जिससे भारत कोरोना पर जंग जीत सके.
डीग में एसडीएम ने लगवाया पहला टीका
कस्बे के सीएचसी पर दूसरे चरण में प्रशासनिक अधिकारियों को टीका लगाया गया. पहला टीका एसडीएम हेमंत कुमार को लगाया गया. तहसीलदार अशोक कुमार शाह ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. वैक्सीन लगवाने के बाद एसडीएम निगरानी कक्ष में ठहरे. उन्होंने वैक्सीनेशन के कार्यों का जायजा भी लिया. साथ ही कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. ये सभी के हित में है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. शशिकांत सांडिल्य ने बताया कि डीग सीएचसी मुख्यालय पर दूसरे चरण के दौरान कुल 71 लाभार्थियों को यह टीकाकरण किया जा रहा है.
देवगढ़ में 36 कर्मचारियों को लगाया गया कोरोना टीका
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर बुधवार को तहसील व उपखंड कार्यालय के 36 कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन के टिका लगाया गया. सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में देवगढ़ तहसीलदार उगमसिंह राजपरोहित, नयाब तहसीलदार, रेवेन्यू अधिकारी, पटवारी व उपखंड कार्यालय के सभी 36 कार्मिको को टीके लगाए गए. तहसीलदार उगमसिंह राजपरोहित ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया काफी जरूरी है.
करौली में अधिकारियों को लगाया टीका
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के तहत जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. जहां जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार सहित अन्य अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैक्सीनेशन सत्र के दूसरे चरण में अधिकारियों को टीका लगाया गया. अधिकारियों ने बेझिझक होकर टीका लगवाया.
यह भी पढ़ें-बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
टीकाकरण के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई. द्वितीय चरण में नवीन चिकित्सालय करौली में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोरोना बचाव का टीका लगवाया. इसी क्रम में उपखंड अधिकारी करौली देवेन्द्र सिंह परमार, उपखंड अधिकारी हिण्डौन सुरेश यादव, उपखंड अधिकारी सपोटरा ओमप्रकाश मीना, उपखंड अधिकारी टोडाभीम दुर्गाप्रसाद मीना एवं अन्य अधिकारियों, तहसीलदारों एवं राजस्व विभाग के जुडे कार्मिकों ने संबंधित चिकित्सालय पहूंचकर कोरोना बचाव वैक्सीन लगवाई.
पोकरण में एसडीएम समेत अन्य ने लगवाया टीका
पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एसडीएम राजेश बिश्नोई समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवाया. सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. कामिनी गुप्ता ने पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई, पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत एवं पटवारी ज्योति सोलंकी को टीका लगाया. अधिकारियों ने टीका लगवाने के बाद इसके बारे में लोगों को जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है. सभी लोगों को टीकाकरण करवाना चाहिए. कित्सकों ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद मरीजों को लगभग एक घंटे तक आराम करना बहुत ही जरूरी है. पटवारी ज्योति सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य संगठन की ओर से दिए निर्देशों की पालना में हर व्यक्ति को वैक्सीन का टीका लगाना अनिवार्य है.