राजसमंद.जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का चौपहिया वाहन और नकबजनी का सामान बरामद किया गया है.
पढ़ें:जयपुर के अनाज व्यापारी से 70 लाख की ठगी, हैदराबाद के फर्म संचालक पर FIR
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 1 फरवरी को बनोकड़ा परमारों की भागल निवासी छगन सिंह ने दुकान और होटल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसकी जांच करते हुए पुलिस की टीम ने ओलादर चौराहे पर नाकाबंदी की. इस दौरान संदिग्ध वाहन को रोका तो उसमें सवार दो व्यक्ति भागने लगे, इस पर टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोचा. पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान दोवास निवासी भूरा लाल मेघवाल और विशमा गांव निवासी खुमान सिंह गहलोत होना बताया. दोनों के पास गाड़ी के कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने उनसे कड़ी पूछताछ की गई तो दोनों ने 4 दिन पहले नकबजनी करना स्वीकार किया.
पढ़ें:पंचायत समिति से मस्टररोल जारी हुए बिना ही करवाए लाखों रुपये के कार्य, अब मुख्यमंत्री तक हुई शिकायत
दोनों ने गोगुंदा, सायरा, कुंभलगढ़ सर्किल से फोर व्हीलर की चोरी सहित कई वारदातें करना स्वीकार किया है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों और साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.