राजसमंद. जिले के देवगढ़ पुलिस ने कोबरा गैंग के इनामी वांटेड आरोपी को उसके घर से देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. देवगढ़ थाना प्रभारी नैनालाल सालवी बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र के लाखागुड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर्या (24) पिता भंवरसिंह रावत कोबरा गैंग का सरगना था और उसपर 5 हजार रुपये का ईनाम भी है. कोबरा गैंग सरगना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. आरोपी शराब की तस्करी, अवैध हथियार और मारपीट, अपहरण, डकैती चोरी में आदतन और आला दर्जे का बदमाश बन चुका था.
अपराधी की ओर से साल 2014 में पहली बार नकबजनी का पहला मामला 286/14 धारा 457, 380 में दर्ज हुआ था. तब से लेकर आज दिन तक इस आरोपी पर शराब की तस्करी, अवैध हथियार, मारपीट, अपहरण, डकैती, चोरी जैसे विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज हुए हैं. आरोपी शातिर होने से इसकी आपराधिक गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लगा. आरोपी को पकड़ने के जिला पुलिस अधीक्षक भवभूषन यादव औऱ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के दिशा निर्देश में पिछले काफी समय से गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे.