देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ कार को चुराने का मामला दर्ज किया गया है. देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि सोमवार देर शाम 8 बजे भीम उपखंड क्षेत्र के कालेटरा निवासी किशनलाल पिता देवीलाल खटिक अपनी डस्टर कार GJ 15 CO 4095 से कामलीघाट से अपने घर भीम की ओर जा रहा था. नेशनल हाईवे आठ सांगावास गांव के पास विकट मोड़ पर एक गाय का बछड़ा कार के आगे आ गया था. जिससे बछड़े को मामूली सी चोट आई थी. किशन लाल गाड़ी को एक तरफ खड़ी कर बछड़े का प्राथमिक उपचार करने लगा. मौके पर कई ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए थे.
इसी दौरान सांगावास निवासी चमन सिंह पिता मोहन सिंह भी मौके पर था. उसने कार को स्टार्ट कर भीम की ओर लेकर फरार हो गया. किशन लाल कुछ समझ पाता वो कार को लेकर दूर निकल गया था. वाहन को ले जाते हुए वहां उपस्थित जगदीश सिंह, किशोर सिंह और अन्य ग्रामीणों ने देख लिया था. किशन लाल ने देवगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.