राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कार चोरी कर भाग रहे आरोपी का रोड एक्सीडेंट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

राजसमंद के देवगढ़ में कार चोरी का मामला सामने आया था. कार चोरी करने वाले आरोपी चिमन सिंह का चालीस मिल चौराहा पर एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद सड़क पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने कार चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Aug 5, 2020, 1:20 AM IST

राजस्थान न्यूज, rajsamand news
कार चोरी कर भाग रहे आरोपी का रोड एक्सीडेंट

देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ कार को चुराने का मामला दर्ज किया गया है. देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि सोमवार देर शाम 8 बजे भीम उपखंड क्षेत्र के कालेटरा निवासी किशनलाल पिता देवीलाल खटिक अपनी डस्टर कार GJ 15 CO 4095 से कामलीघाट से अपने घर भीम की ओर जा रहा था. नेशनल हाईवे आठ सांगावास गांव के पास विकट मोड़ पर एक गाय का बछड़ा कार के आगे आ गया था. जिससे बछड़े को मामूली सी चोट आई थी. किशन लाल गाड़ी को एक तरफ खड़ी कर बछड़े का प्राथमिक उपचार करने लगा. मौके पर कई ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए थे.

इसी दौरान सांगावास निवासी चमन सिंह पिता मोहन सिंह भी मौके पर था. उसने कार को स्टार्ट कर भीम की ओर लेकर फरार हो गया. किशन लाल कुछ समझ पाता वो कार को लेकर दूर निकल गया था. वाहन को ले जाते हुए वहां उपस्थित जगदीश सिंह, किशोर सिंह और अन्य ग्रामीणों ने देख लिया था. किशन लाल ने देवगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-राजसमंद में कोरोना का कहर जारी, 23 नए मामले आए सामने

वहीं, सूत्रों ने बताया कि जो कार चोरी की गई उसी कार का एक्सीडेंट हो गया. चुरा कर भागते समय कार भीम थाना क्षेत्र के चालीस मील चौराया के पास अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. जिसमें कार चुरा कर फरार हुआ व्यक्ति चिमन सिंह पिता मोहन सिंह निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों की सूचना पर भीम थाने से ASI वीरेंद्र मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को भीम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की ओर से प्राथमिक उपचार कर ब्यावर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details