राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: विद्युत विभाग में तैनात लाइनमैन को 4500 की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप

राजसमंद की एसीबी टीम ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के आमेट कार्यालय में कार्यरत हेल्पर को 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी के खेत से गुजर रही विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

lineman arrested taking bribe, राजसमंद न्यूज
लाइनमैन को 4500 की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप

By

Published : Jan 9, 2020, 7:35 PM IST

राजसमंद.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के आमेट कार्यालय में कार्यरत हेल्पर को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी किशन सिंह पुत्र फतेह सिंह राठौड़ ने एसीबी कार्यालय पर मामला दर्ज कराया था.

लाइनमैन को 4500 की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप

परिवादी ने परिवाद में बताया कि आमेट विद्युत कार्यालय पर तैनात रोशन लाल द्वारा उसके खेत से गुजर रही विद्युत लाइन को जो काफी नीचे है, उसे ठीक करने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. चौधरी ने बताया कि यह रिपोर्ट परिवादी ने 7 जनवरी को एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई थी. उसके बाद इस मामले का सत्यापन करवाया गया.

पढ़ें- प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ बेनकाब: राजेंद्र राठौड़

वहीं उन्होंने बताया कि सत्यापन में सामने आया की रोशन लाल द्वारा 4500 की रिश्वत की मांग की गई है. इसके बाद टीम ने गुरुवार को ट्रैप का आयोजन किया और बिजली के तारों को कसने के लिए बुलाया. जिस पर एसीबी की टीम ने सियाणा बस स्टैंड पर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details