राजसमंद.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के आमेट कार्यालय में कार्यरत हेल्पर को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजेश चौधरी ने बताया कि परिवादी किशन सिंह पुत्र फतेह सिंह राठौड़ ने एसीबी कार्यालय पर मामला दर्ज कराया था.
परिवादी ने परिवाद में बताया कि आमेट विद्युत कार्यालय पर तैनात रोशन लाल द्वारा उसके खेत से गुजर रही विद्युत लाइन को जो काफी नीचे है, उसे ठीक करने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. चौधरी ने बताया कि यह रिपोर्ट परिवादी ने 7 जनवरी को एसीबी कार्यालय में दर्ज करवाई थी. उसके बाद इस मामले का सत्यापन करवाया गया.