देवगढ़ (राजसमंद). जिले के चारभुजा थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने (ACB Action in Rajsamand) चारभुजा थाने के हेड कांस्टेबल और दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. थाने में दर्ज एफआईआर में उसे आरोपी नहीं बनाने की एवज में यह रिश्वत राशि ली थी.
एसीबी राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद में शिकायत की. बताया कि चारभुजा थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उसका नाम हटाने की एवज में चारभुजा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल अर्जुनगढ़ (देवगढ़) निवासी डाऊराम की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी. इस पर एक दिसंबर को सत्यापन करवाया जिसमें मामला सही पाया गया.
पढ़ें.ACB Action in Bhilwara : 24 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ और दलाल गिरफ्तार
इसके तहत बुधवार को पुलिस चौकी गोमती में दलाल जस्साजी का गुड़ा निवासी भंवरनाथ के माध्यम से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. पुलिस ने दलाल भंवरनाथ और हेड कांस्टेबल डाऊराम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच के बाद दोनों आरोपियों को राजसमंद एसीबी कार्यालय लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. अब उन्हें गुरुवार को एसीबी के उदयपुर स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा.