राजसमंद.प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजस्थान यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में राजसमंद जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिदेशक के नाम जिला पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजसमंद शाखा के जिला संयोजक किशन गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में आए दिन बाल यौन शोषण की घटनाएं, महिलाओं के साथ बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. अब खाकी पर भी आरोप लगने लगे हैं. साथ ही बताया कि अलवर के खेरली में थानेदार की ओर से 3 दिन तक एक फरियादी महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, जयपुर में आरपीएस अधिकारी महिला के साथ दुष्कर्म करते रंगे हाथों पकड़ा गया, जोधपुर में न्याय मांगने पहुंचे बच्चों के साथ पुलिस ने थाने में अपराधियों जैसा सलूक किया.