राजसमंद. शहर के SRK कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी गणपत सिंह चौहान का नामांकन रद्द होने के बाद शनिवार से ही विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसके बाद एबीवीपी ने सोमवार को फिर से एक बार कॉलेज प्राचार्य से फैसले पर दोबारा सुनवाई की मांग की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव समिति पैनल ने अधिकारियों से बात करते हुए फैसले को यथावत रखा.
फैसले को यथावत रखने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, एबीवीपी इस पूरे मामले को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट पहुंची. जहां सोमवार को इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई. हाई कोर्ट में सुनवाई मंगलवार को होगी.
ये पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: नामांकन रद्द होने पर SRK कॉलेज में विवाद, एबीवीपी का प्रदर्शन