राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने पर ABVP ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, मंगलवार को सुनवाई - ABVP filed writ in high court

एसआरके कॉलेज में एबीवीपी ने अपने अध्यक्ष पद प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के बाद सोमवार को कॉलेज प्रशासन के सामने दोबारा याचिका लगाई. जिस पर कॉलेज प्रशासन ने फैसले को यथावत रखा है. वहीं इस मामले को लेकर एबीवीपी ने जोधपुर हाईकोर्ट में रिट दायर की जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

ABVP filed writ in high court , एबीवीपी ने हाई कोर्ट में रिट दायर की

By

Published : Aug 26, 2019, 9:37 PM IST

राजसमंद. शहर के SRK कॉलेज में एबीवीपी अध्यक्ष पद प्रत्याशी गणपत सिंह चौहान का नामांकन रद्द होने के बाद शनिवार से ही विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसके बाद एबीवीपी ने सोमवार को फिर से एक बार कॉलेज प्राचार्य से फैसले पर दोबारा सुनवाई की मांग की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव समिति पैनल ने अधिकारियों से बात करते हुए फैसले को यथावत रखा.

फैसले को यथावत रखने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, एबीवीपी इस पूरे मामले को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट पहुंची. जहां सोमवार को इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई. हाई कोर्ट में सुनवाई मंगलवार को होगी.

एबीवीपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द

ये पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: नामांकन रद्द होने पर SRK कॉलेज में विवाद, एबीवीपी का प्रदर्शन

कॉलेज प्राचार्य रचना तेलंग ने बताया कि एबीवीपी प्रत्याशी ने अपने नामांकन में कुछ तथ्य छिपाएं थें. एबीवीपी प्रत्याशी के खिलाफ न्यायालय में मामलें थे, जिसकी जानकारी प्रत्याशी ने नहीं दी. इसीलिए तथ्य छुपाने के आधार पर इनका नामांकन रद्द किया गया.

ये पढ़ें:एसआरके कॉलेज में ABVP प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर बढ़ा विवाद

वहीं, एबीवीपी ने बताया कि सत्ता के दबाव में आकर इस प्रकार का फैसला लिया गया. जिसका हम पुरजोर कर विरोध करते हैं. छात्रों के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ किया जाना सही नहीं है. जिसको लेकर एबीवीपी ने जोधपुर हाईकोर्ट में इस पूरे मामले को लेकर रिट दायर की जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details