राजसमंद. जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के बिनोल गांव में वाल्मीकि परिवार के एक युवक को लॉक डाउन के दौरान दुकान से खाद्य सामग्री खरीदना महंगा पड़ गया. खाद्य सामग्री लेकर घर लौटने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें युवक के शरीर पर काफी चोटें आई हैं.
कुंवारिया थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि, पीड़ित राजू वाल्मीकि शुक्रवार देर शाम को बाजार में खाद्यान्न सामग्री लेने के लिए दुकान पर आया था. जहां से वो राशन सामग्री लेकर अपने घर की तरफ लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में बिनोल के पूर्व सरपंच भगवत सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक से मारपीट की और और जातिसूचक शब्द कहे.