राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलाने की मांग को लेकर टावर में चढ़ा युवक, 5 घंटे के ड्रामे के बाद उतरा - युवक टावर में चढ़ा

राजसमंद के ठीकरवास ग्राम पंचायत में लॉकडाउन के दौरान एक शराबी युवक टावर में चढ़ गया. अपनी प्रेमिका से मिलाने की मांग को लेकर युवक 5 घंटे तक नौटंकी करता रहा. पुलिस और सरपंच के काफी देर समझाने के बाद युवक नीचे उतरा.

youth climbed into tower, टावर पर चढ़कर युवक का ड्रामा
प्रेमिका से मिलाने की मांग को लेकर टावर में चढ़ा युवक

By

Published : Apr 10, 2020, 9:05 PM IST

राजसमंद. जिले के लसानी निकटवर्ती ठीकरवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक शराबी प्रेमी, अपनी प्रेमिका से मिलने की मांग को लेकर बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया. जो पांच घण्टे बाद सरपंच की समझाईश पर नीचे उतरा. युवक 5 घंटे तक प्रेमिका को बुलवाने की मांग करता रहा.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नरेंद्र निवासी ठीकरवास बीएसएनएल टावर पर चढ़कर अपने प्रेमिका से मिलाने की मांग करने लगा. ठिकरवास कला सरपंच मनोहर सिंह रावत की सूचना पर प्रशासन, बगड़ चौकी प्रभारी, देवगढ़ थाना अधिकारी नेनालाल सालवी मौके पर पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना.

प्रेमिका से मिलाने की मांग को लेकर टावर में चढ़ा युवक

वहीं बाद में युवक की मांग पर पुलिस और सरपंच ग्रामीण महिला के परिजनों से भी वार्तालाप करने के लिए महिला के परिवार घर पहुंचे, मगर वहां महिला नहीं मिली. महिला के भाई ने बहन को घटना स्थल पर भेजने के लिए मनाकर दिया.

पढ़ें-प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में ही Social Distancing का बंटाधार, कुछ नहीं कर रहा प्रशासन

ठीकरवास सरपंच मनोहर सिंह की 5 घंटे की समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा. इस दौरान सरपंच ने पुलिस जाप्ते को दूर जाने को कहा. युवक के टावर से नीचे आने के बाद उसे सरपंच के घर ले जाया गया. फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. युवक पड़ोस की ही महिला से प्रेम करता है. कुछ दिनों पूर्व महिला के परिवार वालों को इसका पता चल गया था. बाद में परिवार वालों ने युवक के खिलाफ देवगढ़ थाना में बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच शुरू हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details