राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई - BJP government in Maharashtra

राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हैं, जिसके बाद राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

राजसमंद से भाजपा कार्यकर्ताओं की खबर, BJP workers report from Rajsamand, BJP government in Maharashtra, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार

By

Published : Nov 23, 2019, 5:16 PM IST

राजसमंद.महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. भाजपा की सरकार बनने पर राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जिला मुख्यालय के कांकरोली बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अटल बिहारी प्रशंसक क्लब के सदस्यों ने महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद जमकर नारेबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

इनके अलावा राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी महाराष्ट्र मे देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनने को लेकर बधाई दी. उन्होमने कहा कि यह सरकार महाराष्ट्र को सुशासन की नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली होगी.

पढ़ेंः पिस्तौल की नोक पर पिछले सप्ताह दिया तीन लूट की वारदात को अंजाम, 7 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

इसके अलावा सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ''देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई''. वहीं, उन्होंने कार्यकाल की मंगलमय कामना भी की. गौरतलब है कि भाजपा ने महाराष्ट्र में एक बार फिर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस शपथ ली है. जबकि उप मुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार ने शपथ ली. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details