राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस: राजसमंद में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि - राजसमंद पुलिस

आज पुलिस स्मृति दिवस है. इसको लेकर राजसमंद जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, एएसपी के साथ अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा के भाव व्यक्त किए.

rajsamand news, Police Memorial Day, martyrs police
राजसमंद में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2020, 10:32 AM IST

राजसमंद.देशभर में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. राजसमंद जिला पुलिस लाइन राजसमंद में पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता के साथ अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा के भाव व्यक्त किए.

राजसमंद में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर के पहले सप्ताह में बुलाएगी विधानसभा का विशेष सत्र

इस दौरान वृत्त निरीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस जवानों ने हवाई फायर कर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व एसपी भुवन भूषण यादव ने देश में शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम का वाचन किया. साथ ही परेड में शामिल जवानों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर 2 मिनट का मौन रखा.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 82 पुलिस हेड कांस्टेबलों का तबादला, माणक चौक थाना अधिकारी लाइन हाजिर

इस दौरान पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट और राउज रिवेली की धुन बजाई. फिर जवानों ने तीन-तीन राउंड फायर किए. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, नरपत सिंह, रोशन पटेल, राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टाक, कांकरोली थाना प्रभारी योगेंद्र व्यास सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details