राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव की सेवा के लिए पेश की मिसाल, समाजसेवी संगठन ने एंबुलेंस सेवा का किया संचालन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजसमंद जिले के ग्रामीण अंचल में अभी भी चिकित्सा सेवाओं कमी है. कई बार एंबुलेंस के अभाव में मरीज हॉस्पिटल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में जिले के आमेट क्षेत्र में एक समाज सेवी संस्था ने पहल करते हुए एंबुलेंस सेवा का संचालन शुरू किया है.

SP Seva Sansthan Foundation, Ambulance service in Rajsamand
समाजसेवी संगठन ने एंबुलेंस सेवा का किया संचालन

By

Published : Apr 1, 2021, 8:22 AM IST

राजसमंद. जिले के ग्रामीण अंचल में अभी भी चिकित्सा सेवाओं कमी है. कई बार एंबुलेंस के अभाव में मरीज हॉस्पिटल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में जिले के आमेट क्षेत्र में एक समाज सेवी संस्था ने पहल करते हुए एंबुलेंस सेवा का संचालन शुरू किया है.

समाजसेवी संगठन ने एंबुलेंस सेवा का किया संचालन

राजसमन्द जिले के आमेट उपखंड क्षेत्र के ग्राम डाला का खेड़ा में एसपी सेवा संस्थान फाउंडेशन द्वारा एंबुलेंस का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन और भीम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत ने रिबन काटकर एवं हरी झंडी बताकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया. नरपत सिंह ने एसपी सेवा संस्थान फाउंडेशन के 6 साल के कार्यों की जानकारी दी. लक्ष्मण दास वैष्णव ने एंबुलेंस के संचालन की विस्तार में जानकारी दी और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया.

पढ़ें-राजसमंद में कोरोना पर चुनाव भारी, रैलियों में उड़ रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

एसपी सेवा संस्थान फाउंडेशन के डायरेक्टर जिगर वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है, जिससे इमरजेंसी के दौरान क्षेत्रवासियों को एंबुलेंस का लाभ ले सके और अनेक लोगों की जान बचाई जा सके. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में देवगढ़ नगर पालिका चेयरमैन शोभालाल रेगर, देवगढ़ उपप्रधान गेहरी लाल, देवगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन नरपत सिंह, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन लक्ष्मण दास वैष्णव, समाजसेवी सेवादास वैष्णव, हीरा सिंह, खुमान सिंह, कैलाश जी गर्ग, भूपेंद्र सिंह परिहार, गोविंद कंसारा, SP सेवा संस्थान फाउंडेशन के डायरेक्टर जिगर वैष्णव और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण वासी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details