राजसमंद. जिले की देवगढ़ तहसील क्षेत्र की इशरमंड ग्राम पंचायत में शनिवार को एक छोटा टिड्डी दल आ पहुंचा. किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्हें छोटा टिड्डी दल दिखाई दिया. किसानों ने अपने घरों से तेज वाद्य यंत्र (जैसे- थाली, पीपे और ढोल) मंगवाकर टिड्डी दल को उड़ाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण हवा नहीं रुकी. टिड्डी दल इधर-उधर उड़कर फिर अन्य खेतों पर जा बैठे, इस तरह दोपहर तक किसानों को टिड्डी दल ने खूब परेशान किया गया.
पढ़ें:राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले
इस दौरान किसानों ने टिड्डी दल आने की सूचना भीम विधायक सुर्दशन सिंह रावत को दी. विधायक ने तत्काल देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को जानकारी देकर टीम को मौके पर जाने के आदेश दिए. विधायक के आदेश पर तत्काल कृषि विभाग के सहायक अधिकारी राजेश महेश्वरी और पटवारी सियाराम पांडिया मौके पर पहुंचे. कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल के आने की जानकारी विभाग के पास नहीं थी.