राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोबरा गैंग का 2 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

राजसमंद के देवगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कोबरा गैंग के वांछित 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

rajasthan crime  devgarh news  cobra gang  इनामी बदमाश  Prize crooks  देवगढ़ न्यूज  राजसमंद न्यूज  क्राइम न्यूज  कोबरा गैंग
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2021, 8:33 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा गैंग के वांछित दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे.

देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया, अगस्त 2019 से फरार मंगरा क्षेत्र के तथाकथित कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य दो हजार रुपए का इनामी अपराधी आसू सिंह पिता चुन सिंह जाती रावत उम्र 26 साल निवासी अजानिया तालाब काछबली पुलिस थाना देवगढ़, जो काफी समय से फरार चल रहा था. इसे प्रकरण संख्या 369/2019 धारा- 147, 148, 149, 323, 341, 307, 365, 384, 504, 506 और 327 भारतीय दंड संहिता और 3/25 ऑर्म्स एक्ट में वांछित और दो हजार रुपए का इनामी अभियुक्त फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: 117 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, भीम पुलिस उपाधीक्षक हेमन्त कुमार के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र में चल रहे गैंगवार को खत्म करने के लिए प्रयास जारी है. इसके तहत 23 अप्रैल को मुखबीर के जरिए सूचना मिली, कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य आसू सिंह अपने गांव में है. इस पर हेड कांस्टेबल हीर सिंह मेड़तिया प्रभारी बग्गड़ गुलजार सिंह सुरेश कुमार द्वारा अजानिया तालाब काछबली पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details