राजसमंद. जिले की मचींद पंचायत में जतन संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की है. खुशी परियोजना के अंतर्गत 13 दिवसीय सकारात्मक बदलाव चुल्हा सत्र की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना और उन्हें स्वस्थ रखना है. बता दें कि ब्लाक के ग्राम पंचायत मशीन में जतन संस्थान ने एक नई पहल की शुरुआत की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास का रखा गया है. बच्चों के विकास में कुपोषण कहीं अवरोध पैदा न कर दें, इस नवाचार को खुशी परियोजना के अंतर्गत 13 दिवसीय सकारात्मक बदलाव चूल्हा सत्र के जरिए की गई.
इस नवाचार को हिंदुस्तान जिंक, आईसीडीएस और जतन संस्थान कृष राजा के तत्वावधान में किया जा रहा है. वहीं खुशी परियोजना के समन्वयक प्रमोद सारण ने बताया कि कुपोषित चिन्हित बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से सकारात्मक बदलाव चुल्हा सत्र की 13 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत मशीन के आंगनबाड़ी केंद्र पर की. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन पूरी पंचायत समिति खमनोर की 15 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे. इससे 400 अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार का कार्य किया जाएगा.