राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, एडमिन समेत दो पर मामला दर्ज - rajasthan

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और अधिवक्ता नीरज शर्मा के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के खिलाफ एक व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद भाजपा नेता और ग्रुप एडमिन के खिलाफ नाथद्वारा सीआई जितेंद्र ने संज्ञान लेते हुए मामल दर्ज कर लिया.

अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर मामला दर्ज

By

Published : Jun 9, 2019, 11:22 PM IST

राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के खिलाफ नाथद्वारा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने पर ग्रुप एडमिन सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बीजेपी नेता नीरज शर्मा और ग्रप एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पर मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और अधिवक्ता नीरज शर्मा के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के खिलाफ एक व्हाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद भाजपा नेता और ग्रुप एडमिन के खिलाफ नाथद्वारा सीआई जितेंद्र ने संज्ञान लेते हुए मामल दर्ज कर लिया.

बता दें, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रमेश जैन द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी की रिपोर्ट पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि व्हाट्सएप पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के खिलाफ एडवोकेट नीरज पालीवाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

इस पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश जैन की तरफ से पुलिस में दिए गए परिवाद पर ग्रुप एडमिन चंदन मिश्रा और एडवोकेट नीरज पालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, इस ग्रुप में थाना अधिकारी को भी बिना पूछे ही जोड़ा दिया गया था, जिसके खिलाफ थानाधिकारी ने भी अपनी तरफ से मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details