राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: लॉकडाउन की सख्त पालना, डोर स्टेप वितरण के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न का 97% वितरण - लॉकडाउन

शनिवार को अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जबकि कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. शहर में दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहीं इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.

राजसमंद की खबर, corona virus
डोर स्टेप वितरण के माध्यम से आवंटित खाद्यान्न

By

Published : Apr 11, 2020, 10:59 PM IST

राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं. वहीं शहर के बाशिंदे भी प्रशासन की मदद करते हुए दिखाई दे रहे है.

शनिवार को अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जबकि कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. शहर में दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहीं जबकि बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.

वहीं कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत चयनित अंत्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल एवं एपीएल से चयनित 2 लाख 23 हजार 267 परिवारों के लिए अप्रैल माह में 4561.783 मैं टन गेहूं आवंटित किया गया. जिनका चयनित उपभोक्ताओं प्रशासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए. वाहनों से डोर स्टेप वितरण के माध्यम से आवंटित का 97% वितरण करवा दिया एवं शेष वितरण वर्तमान में हो रहा है.

पढ़ें:

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार महा अप्रैल के लिए भारत सरकार से प्राप्त अतिरिक्त गेहूं का जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए. वाहनों से राज्य कर्मचारियों की मौजूदगी में डोर स्टेप डिलीवरी 15 अप्रैल से वितरण करवाया जाएगा.

इसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अंतोदय बीपीएल स्टेट बीपीएल एवं एपीएल से चयनित परिवारों को उपलब्ध करवाया जाएगा. उक्त गेहूं उपभोक्ताओं को 5 किलो प्रति वेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details