राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन की पालना करवा रहे हैं. वहीं शहर के बाशिंदे भी प्रशासन की मदद करते हुए दिखाई दे रहे है.
शनिवार को अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. जबकि कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. शहर में दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहीं जबकि बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.
वहीं कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत चयनित अंत्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल एवं एपीएल से चयनित 2 लाख 23 हजार 267 परिवारों के लिए अप्रैल माह में 4561.783 मैं टन गेहूं आवंटित किया गया. जिनका चयनित उपभोक्ताओं प्रशासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए. वाहनों से डोर स्टेप वितरण के माध्यम से आवंटित का 97% वितरण करवा दिया एवं शेष वितरण वर्तमान में हो रहा है.