राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग - दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

राजसमंद में गुरुवार को कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. वहीं चिकित्सा संस्थानों और कोविड-19 सेंटर से 9 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी, Corona patients discharged
कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी

By

Published : Jul 16, 2020, 8:43 PM IST

राजसमंद.जिले में गुरुवार का दिन शुभ रहा. गुरुवार को जिले में एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं चिकित्सा संस्थानों और कोविड-19 सेंटर से 9 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है.

जिले में अब तक 319 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में वर्तमान में चिकित्सा संस्थानों और आइसोलेशन सेंटर में 89 व्यक्ति भर्ती है. वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.

जिले में अभी 76 एक्टिव केस है. जिनमें से 411 पॉजिटिव केस अब तक आ चुके हैं. वहीं आगामी 15 दिनों तक संचालित होने वाले सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े का जिला स्तर पर शुभारंभ किशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर और उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़ ने किया.

पढ़ेंःगहलोत के करीबी विधायक जोगिंदर अवाना को दी गई 'Y' श्रेणी की सुरक्षा...

इस दौरान बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर और जिंक की गोलियों का वितरण किया गया. सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत जिले में कार्यरत 1000 से अधिक आशा सहयोगिनी अपने गांव ढाणी और मोहल्लों में 5 वर्ष छोटे बच्चों वाले सभी घरों में जाकर ओआरएस घोल बनाने की विधि बताने के साथ ही वितरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details