राजसमंद.कोरोना संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है. राजसमंद में भी हर गुजरते दिन के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को आई अलग-अलग रिपोर्ट में 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 682 हो गई है.
पढ़ें:SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?
बुधवार को रेलमगरा में 4, नाथद्वारा में 4 और भीम में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है और इन नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिले में बुधवार को इलाज के बाद 21 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 543 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने के बाद संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि जिले में अब तक 25, 336 सैंपल लिए गए हैं. इसमें से 682 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में फिलहाल कोरोना के 96 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें:HC में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी मामले में बहस पूरी
वहीं, जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहा है. साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार सैंपल लिया जा रहा है.
भारत में 19 लाख से ज्यादा हुई कोरोना मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं. बुधवार को देशभर में कोरोना के 52,509 नए मामले सामने आए हैं. लगातार सातवें दिन कोरोना के 50,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 857 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी के कारण देश में अब तक 39,795 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 12,82,215 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.