राजसमंद. जिले में दिनोंदिन कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों को घर और होम आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. वहीं, इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से भी कोरोना जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सजगता सावधानी बरतनी इसके साथ ही सर्वप्रथम मास्क आवश्यक रूप से पहनें. इसके साथ ही 2 गज दूरी और बार-बार थूकने की आदत को बंद करना होगा. साथ ही हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार को अपनाने, बार-बार हाथ धोने, इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.
पढ़ें-आज से खुले द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट, अपने अराध्य की झलक पाने पहुंचे दर्शनार्थी
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का गंभीरतापूर्वक पालन करें. वहीं, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधानी रखना आवश्यक है. मास्क पहनना 2 गज दूरी शारीरिक दूरी हाथ धोना सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की प्रवृत्ति तैयार करना आदि महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों की लापरवाही अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहर में बिना मास्क पहने हुए घूमते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस की ओर से खासकर बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण में कमी देखने को मिली है. आमतौर पर जहां हर दिन 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे थे तो वहीं मंगलवार को 1897 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,77,123 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और मंगलवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर और अजमेर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.