राजसमंद.जिले में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. वहीं पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. वहीं बुधवार को 11 व्यक्तियों ने कोरोना को परास्त किया है. सभी बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि जिले में अब तक 21 हजार 611 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 594 पॉजिटिव और 19 हजार 474 नेगेटिव और 1 हजार 543 सैंपल की रिपोर्ट की जांच परिणाम आने बाकी है. अभी तक 447 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 117 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने का अपील किया जा रहा है.