राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना महामारी का दौर जारी है. सोमवार को प्राप्त हुई दो अलग-अलग रिपोर्टों में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से भीम से 7, खमनोर ब्लॉक से एक व्यक्ति शामिल है.
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करके पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं जिले में सोमवार को 5 लोगों ने कोरोना को हराकर जीत हासिल की है. ऐसे में अब कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 387 पर पहुंच गया है.
अब तक 276 व्यक्ति कोरोना को पछाड़ बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अभी जिले में 88 एक्टिव कोरोना केस हैं. इसके साथ ही 557 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 95 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 24,487 पर
चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर अपील की जा रही है. आरके अस्पताल में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइज करने के बाद ही अस्पताल में प्रवेश दिया जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए निर्देशित किया जा रहा है.