राजसमंद.केंद्र में भाजपा सरकार को 7 वर्ष पूरे होने पर जिला परिषद राजसमंद की ओर से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सांसद दीया कुमारी ने सेवा कार्यों को प्रमुखता से जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया.
पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों को वैसे ही काम करना है जैसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन और रात को एक करके भारत के नागरिकों की इस कोरोना काल मे सेवा कर रहे हैं. अब हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस कोरोना काल मे जो योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए लागू की है, उनको प्रत्येक पंचायत स्तर तक हम सभी जनप्रतिनिधियों को पहुंचाना है.
30 मई को भाजपा बूथ स्तर पर करेगी सेवा कार्य
भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर 30 मई को भाजपा प्रत्येक बूथ स्तर पर सेवा कार्य करेगी. इस दिन भाजपा जिला संगठन के अनुसार पार्टी जिले के प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक विभिन्न सेवा के कार्य करेगी.
अब ऑनलाइन होगा दस्तावेजों का सत्यापन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कोविड हेल्थ कंसलटेंट के 20 और कोविड हेल्थ असिस्टेंट 633 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके तहत 30 मई को साक्षात्कार के लिए स्वास्थ्य भवन राजसमंद में अभ्यर्थी को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना था, लेकिन कोविड एवं आवागमन के साधनों के संचालन नहीं होने के कारण दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन रखा गया है.
इस संबंध में विभाग की तरफ से बताया गया कि दस्तावेजों को अभ्यर्थी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजसमंद की ईमेल आईडी cmhorajsamand21@gmail.com पर दिनांक 28 मई तक भिजवा सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी rajsamand.rajasthan.gov.in से ले सकते हैं.
बता दें, कोविड हेल्थ असिस्टेंट हेतु अभ्यर्थियों को 12वीं की अंकतालिका, जीएनएम/बीएससी नर्सिंग की सभी वर्षों की अंकतालिका, आरएनसी रजिस्ट्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र भिजवाने होंगे. वहीं, कोविड हेल्थ कंसलटेंट के लिए 12वीं अंकतालिका, एमबीबीएस की डिग्री, आरएमसी रजिस्ट्रेशन, मूल निवास प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से भिजवाने होंगे.
कोविड केयर सेंटर को उपलब्ध करवाए गए 40 लाख से अधिक के वेंटिलेटर
राजसमंद में एपिरोक माइनिंग इंडिया की ओर से वेदांता के डीएवी स्कूल दरीबा में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर को 40 लाख से अधिक के वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए. दरीबा कोविड केयर सेंटर के राज्य स्तरीय विभागीय प्रभारी एवं उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर डॉ पंकज गौड़ ने इसको लेकर आभार जताया.