राजसमंद. देश भर में जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में अब तक कुल 1 लाख 62 हजार 379 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 51.5 फीसद से ज्यादा हो चुकी है.
इस कड़ी में राजसमंद में रविवार को 7 और लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. कुंभलगढ़ ब्लॉक के गिटोरिया गांव की एक परिवार के 7 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें चारभुजा कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब केवल 10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ही है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी बुनकर ने दी.
उन्होंने बताया कि गिटोरिया गांव से एक ही परिवार के 3 वर्षीय, 5 वर्षीय, 9 वर्षीय बच्चियों समेत 16 वर्षीय एक किशोरी, 20 वर्षीय एक व्यक्ति, 45 वर्ष 1 महिला और 38 वर्षीय एक पुरुष चारभुजा कॉविड केयर सेंटर में भर्ती थे. रविवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ेंःभारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव
जिले में अब तक 5 हजार 333 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 166 पॉजिटिव, 5075 नेगेटिव और 92 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. रविवार को राजसमंद ब्लॉक से दो, भीम ब्लॉक से 9, खमनोर ब्लॉक से 26 कुल 37 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच हेतु भिजवाए गए हैं. जिले में अब तक केवल 10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति विभिन्न संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है.