राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी का प्रकोप जारी - Rajsamand news

राजसमंद में सोमवार सुबह मौसम में आए परिवर्तन से लोगों को भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं अधिकतम 7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा.

राजसमंद मौसम बदलाव,  Rajsamand weather news
राजसमंद में सर्दी का प्रकोप जारी

By

Published : Feb 3, 2020, 9:57 AM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में सोमवार को मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव देखा गया है. सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिससे शहरवासियों को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान सुबह 7:30 बजे तक 7 डिग्री सेल्सियस रहा,तो वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.

राजसमंद में सर्दी का प्रकोप जारी

बता दें कि पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शहर के लोगों की दिनचर्या पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है.वहीं रविवार को जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था,तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.

पढ़ेंः राजसमंद में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव, तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी

रविवार देर शाम से ही मौसम के मिजाज में बदलाव होना शुरू हुआ.जो कि सोमवार सुबह तक शीतलहर के दौर में जारी रहा.वहीं बादल छाए रहने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का और ज्यादा एहसास हो रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना है.कि इस सप्ताह में सर्दी की ओर ज्यादा ठिठुरन बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details