राजसमंद.जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में सोमवार को मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव देखा गया है. सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिससे शहरवासियों को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को जहां राजसमंद में अधिकतम तापमान सुबह 7:30 बजे तक 7 डिग्री सेल्सियस रहा,तो वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
बता दें कि पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शहर के लोगों की दिनचर्या पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है.वहीं रविवार को जहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था,तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.