राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में राजसमंद में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला. कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 66 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद शहर से 33, नाथद्वारा से 30 और देवगढ़ से तीन व्यक्ति शामिल हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेट किया गया हैं. वहीं इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने लिए जा रहे हैं.
बता दें कि जिले में अब तक 893 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें से 675 मरीज रिकवर हो गए हैं. वर्तमान में जिल में कोरोना के 167 एक्टिव मामले हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत नगर परिषद क्षेत्र राजसमंद और नगर पालिका क्षेत्र नाथद्वारा में शनिवार 15 अगस्त सुबह 11 बजे से पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.