राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 6 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 282 पर - ईटीवी भारत की खबर

राजसमंद में शनिवार देर रात 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 282 पर पहुंच गई है. वहीं, अब चिकित्सा विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है.

राजसमंद कोरोना अपडेट, Rajsamand Corona Update
राजसमंद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 282

By

Published : Jul 5, 2020, 7:35 AM IST

राजसमंद. जिले में शनिवार देर रात 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 282 पर पहुंच गया है. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्रॉफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. इन सभी 6 लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं, अब इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

6 नए कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार करीब 200 लोगों ने कोरोना वायरस महामारी पर जीत दर्ज की है. जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं, बाकी अन्य लोगों का इलाज जारी है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से भी लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करने का कार्य जनजागृति अभियान की मदद से किया जा रहा है.

पढ़ेंः Covid-19 की चुनौतियों और संभावनाओं पर वेबीनार, राज्यपाल भी जनजाति लोगों की इम्यूनिटी पावर के कायल

इस अभियान के तहत सूचना केंद्र पर एक प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसके माध्यम से इस महामारी से किस प्रकार एहतियात बरता जा सकता है. उसकी आवश्यक जानकारियां दी गई है. साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालना करने को लेकर अपील की जा रही है.

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:

  • बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
  • अपनी आंख, नाक या मुंह को बार-बार या गंदे हाथों से न छुएं.
  • खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.
  • अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.
  • अगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. पहले ही कॉल कर लें.
  • स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश मानें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details