राजसमंद.देलवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते 20 अप्रैल की रात काे तंबाकू व्यापारी के कर्मचारी से नेशनल हाईवे पर कलेक्शन के छह लाख रुपए की लूट के मामले का शनिवार को देलवाड़ा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा कर रुपए और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया.
थानाधिकारी उदयलाल ने बताया, सूचना मिली कि लीलेरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर चार व्यक्तियों द्वारा कार के आड़े बाइक लगाकर आगे खलासी साइट की फाटक का कांच सरिए से फोड़कर आगे सीट पर रखे नोटों से भरा बैग करीब छह लाख रुपए लूटकर ले गए थे. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर उपाधीक्षक जितेन्द्र आंचलिया और थानाधिकारी देलवाड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचा और दिनेश मेहता व कर्मचारी भवर सिंह की निशानदेही पर अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी की. घटना की रिपोर्ट पर मामला संख्या 53/21, धारा- 392 भारतीय दंड संहिता में दर्जकर अनुसंधान शुरू किया.
यह भी पढ़ें:देवर ने भाभी की अश्लील वीडियो बनाकर 5 साल तक दुष्कर्म किया, अब पति ने दिया तलाक
अनुसंधान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा घटना क्रम के साक्ष्य को जाेड़ते हुए चाकल भंवर सिंह से गहनता से पूछताछ कर बड़ी मेहनत से घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को 24 घंटे के अंदर तलाश कर लूट का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किया. छह लाख रुपए और घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया गया. अभियुक्तगण पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है.