राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 58 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,481 पर - कोरोना के 58 नए मामले

राजसमंद में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. मंगलवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में 58 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,481 पर पहुंच गया है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasmand news
कोरोना के 58 नए मामले

By

Published : Sep 8, 2020, 9:32 PM IST

राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 58 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राजसमंद में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 1,481 पर पहुंच गया है. वहीं पाए गए सभी संक्रमितों में से राजसमंद ब्लॉक से 21, नाथद्वारा से 12, आमेट से 10, भीम से 9, रेलमगरा से 4, खमनोर से दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना के 58 नए मामले

सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही मंगलवार को 18 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जिनमें से आमेट से 7, राजसमंद से 3, कुंभलगढ़ से चार, नाथद्वारा से दो, भीम रेलमगरा से एक-एक व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं.

सभी मरीजों के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.अब तक जिले में कोरोना के 1,481 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. साथ ही 798 लोगों की सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है.

पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होंगे पंचायती राज चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी

अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1,211 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं. इसके बावजूद भी लोगों में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहर में बिना मास्क लगाए लोग वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि, ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details