राजसमंद. जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 58 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राजसमंद में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 1,481 पर पहुंच गया है. वहीं पाए गए सभी संक्रमितों में से राजसमंद ब्लॉक से 21, नाथद्वारा से 12, आमेट से 10, भीम से 9, रेलमगरा से 4, खमनोर से दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही मंगलवार को 18 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जिनमें से आमेट से 7, राजसमंद से 3, कुंभलगढ़ से चार, नाथद्वारा से दो, भीम रेलमगरा से एक-एक व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं.