राजसमंद.जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट में 5 व्यक्ति और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं 4 लोगों ने कोरोना विजय प्राप्त की है. उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 649 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
बता दें कि अभी 1,790 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 472 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. वहीं जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 134 है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को रक्षाबंधन के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर आह्वान किया जा रहा है.
पढ़ें-राजसमंद : कोरोना समीक्षा बैठक का आयोजन, जिला प्रभारी सचिव ने लोगों से की ये अपील