राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 5 नए केस, आंकड़ा 649 - covid 19 news update

राजसमंद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को जिले में 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 649 हो गया है. वहीं, जिले में अब तक 472 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

rajasthan news, rajsamand news
जिले में कोरोना के 5 मामले

By

Published : Aug 2, 2020, 9:25 PM IST

राजसमंद.जिले में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट में 5 व्यक्ति और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं 4 लोगों ने कोरोना विजय प्राप्त की है. उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 649 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

बता दें कि अभी 1,790 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 472 व्यक्ति कोरोना मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं. वहीं जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 134 है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को रक्षाबंधन के अवसर पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर आह्वान किया जा रहा है.

पढ़ें-राजसमंद : कोरोना समीक्षा बैठक का आयोजन, जिला प्रभारी सचिव ने लोगों से की ये अपील

वहीं, कोरोना से लेकर रविवार को जिला प्रभारी सचिव अर्पणा अरोड़ा ने बैठक भी ली और कोरोना को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

शनिवार 1 जुलाई को भी सामने आए थे कोरोना मरीज

शनिवार को आई कोरोना की अलग-अलग रिपोर्ट में 11 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए थे. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 644 तक पहुंच चुकी थी. जो आज बढ़कर 649 हो चुकी है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. वहीं, शनिवार को 10 व्यक्तियों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की थी. इन सभी लोगों के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details